पटना न्यूज डेस्क: गंगा के जलस्तर में बुधवार को आई तेजी ने पटना के गायघाट से दीदारगंज को जोड़ने वाले गंगा पथ को कई जगह पानी में डुबो दिया। अब गंगा और सड़क का फर्क मिट जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से अनुमंडल प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ से जुड़े गायघाट, महावीर, कंगन घाट समेत कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रशासन जलस्तर पर लगातार नजर रखे हुए है ताकि स्थिति पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।
अब अशोक राजपथ से गायघाट होते हुए कंगन घाट या दीदारगंज जाने वाले वाहनों को गायघाट और कंगन घाट से ही जेपी गंगा पथ पर चढ़ना पड़ रहा है। महावीर घाट से गंगा पथ जाने वाले वाहनों को भी अशोक राजपथ या जेपी गंगा पथ से होकर निकलना पड़ रहा है। वहीं, स्कूल प्रबंधन को छात्रों की सुरक्षित आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन पानी में डूबी सड़क पर नहाने या मस्ती करने वाले बच्चों व युवाओं पर कड़ी नजर रख रहे हैं। बावजूद इसके, बुधवार को लोग पैदल ही पानी में डूबे इस रास्ते से गुजरते नजर आए, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।